सीखिए: कहानी गढ़ने की कला

Mumpa
सत्य स्वीकार करना ! मैं कहानी सुनाने मैं अत्यंत ही बुरी हूँ. मैं कहानियाँ पढ़ के सुना तो सकती हूँ, परंतु मैं कहानियाँ बना नहीं सकती हूँ. और बड़ी ही आसानी से मैने हमारे बच्चे को रात के समय कहानी सुनाकर सुलाने का काम अपने पति के ज़िम्मे कर दिया था. और मैने अपने पति से जो सीखा वह इस प्रकार है.
 
कहानी सुनाना सिर्फ़ कहानी सुनाने तक ही सीमित नहीं होता है. एक था राजा एक थी रानी, दोनो मर गये ख़तम कहानी! क्या हम लोगों ने कभी इतनी सुंदर और छोटी कहानी सुनी है? परंतु  इन सब से आगे भी बहुत कुछ होता है. कहानी सुनाने की कला आपको एक काल्पनिक और कपोल कल्पित दुनिया निर्मित करने मैं सक्षम कर देती है. अगली बार जब आप अपने बच्चे को कहानी सुना रहीं हों तब यह कुछ आसान तरकीबों के उपयोग के लिए तय्यार रहिएगा.
 
कहानी सुनाने के लिए एक अलग ही प्रकार के लहज़े की ज़रूरत होती है. यह गुर मुझे मेरे पति ने बताया था. कहानी सुनाना हमेशा अनोखा होना चाहिए. इसलिए अपने लहज़े को धीमा रखते हुए औरबीच बीच में फुसफुसते हुए कहानी के असर को ज़बरदस्त बनाया जा सकता है.
 
कहानी सुनाते समय अपने बच्चे को अपनी बाहों में रखिए. अपने पास चिपका के रखिए और उसके सिर पर थपकी देते रहिए. कहानी सुनते समय शारीरिक रूप से अपने बच्चे के बिल्कुल पास होने से बच्चे के साथ आपका बंधन मज़बूत होता है. कहानियों का चुनाव बहुत ही अकल्मंदी से करिए. ज़्यादातर कहानियाँ अनुभवों से सीखने और नैतिक्ताओं को  सीखने के बारे में होती हैं .
 
दूसरा कहानी सुनाने का सबसे मूल सिद्धांत है वा
तावरण. टीवी को बंद कर दीजिए, उपकरणों और पत्रिकाओं को अलग रख दीजिए और एकदम आराम से बैठ जाइए.
 
मेरा बेटा सात साल का है और हर रात कहानी सुनने को उत्सुक रहता है. कभी कभी तो मेरे पति की तरकीबें भी ख़तम हो जातीं हैं. इसलिए मैने कुछ बहुत ही अच्छी और छोटी रात को सुनाने वाली कहानियों को खरीद लिया जिससे वह दोनों एकसाथ पढ़ सकें. उन दोनो को एकसाथ पढ़ते देखना बहुत ही मज़ेदार अनुभव होता है.
 
कहानी सुनाना एक तरह से आपके बच्चों को पालना पोसना है. यह उनके व्यक्तित्व के सकारात्मक निर्माण में सहायक होतीं हैं. उनकी कल्पना शक्ति का विकास होता है. इससे उन्हे आम जीवन में आने वाली समस्याओं को समझने और सुलझाने कि समझ आती है. और सबसे बड़ी बात यह होती है की वह एक अच्छे श्रोता बन जाते हैं.
 
इस प्रकार आप भी एक अच्छी कहानी सुनाने की कला सीखिए और उन्हे बढ़ते हुए देखिए.

WHAT DO YOU THINK?

1 comment
Sort by Oldest
  • Oldest
  • Newest
  • Popularity
X close